• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Students injured in clash between ABVP and Left supported groups in JNU
Last Updated : शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (10:08 IST)

JNU में एबीवीपी और वाम समर्थित गुटों के बीच झड़प में छात्र हुए घायल

छात्रों को छड़ी से पीटा व साइकल फेंकी

JNU में एबीवीपी और वाम समर्थित गुटों के बीच झड़प में छात्र हुए घायल - Students injured in clash between ABVP and Left supported groups in JNU
Students injured in clash between ABVP and Left supported groups in JNU : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में भाषा संस्थान में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर 2 समूहों के बीच गुरुवार रात झड़प में कुछ छात्र घायल हो गए। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस झड़प में छात्रों को छड़ी से पीटा व साइकल फेंकी गई।

 
छात्रों को छड़ी से पीटा व साइकल फेंकी : घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को छड़ी से पीटता दिखाई दे रहा है वहीं एक अन्य क्लिप में एक व्यक्ति छात्रों पर साइकल फेंकते दिखाई दे रहा है। घटना के एक अन्य कथित वीडियो में भी कुछ लोग अन्य लोगों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी समूहों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही घायल छात्रों की संख्या के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024: सांस्कृतिक स्वाभिमान और आर्थिक आत्मनिर्भरता से समृद्धता की पहल