• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Statement of Aam Aadmi Party on poster controversy in Patna
Written By
Last Modified: पटना , गुरुवार, 22 जून 2023 (17:27 IST)

पटना में पोस्‍टर विवाद से AAP ने झाड़ा पल्‍ला, दिया यह जवाब...

Arvind Kejriwal
Poster controversy in Patna : बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र बताया गया है।

यह पोस्टर शहर के एक प्रमुख चौराहे पर लगाया गया है जिस पर विकास कुमार ज्योति नामक व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं। आप ने दावा किया है कि विकास कुमार ज्योति आप से जुड़ा व्यक्ति नहीं है। पोस्टर में केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री बताने के अलावा कहा गया है कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के खासमखास हैं और उन पर लोगों को न तो विश्वास था और न ही उनसे आशा है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने ही शुक्रवार को यहां विपक्षों दलों की बैठक बुलाई है। आप की बिहार इकाई के प्रवक्ता बब्लू कुमार ने कहा, यह विपक्षी एकता के खिलाफ एक घृणित साजिश है। हमारे नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना आ रहे हैं।


आप प्रवक्ता ने कहा, जिस व्यक्ति ने पोस्टर लगाया है, उसे हम नहीं जानते और वह कभी भी हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं रहा है।

आप की बिहार इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके सह प्रभारी अभिनव राय ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया, भाजपा एकजुट विपक्ष से डर गई है, इसलिए वह अफवाह और झूठ फैलाने के लिए भ्रामक पोस्टर लगवा रही है। सभी सतर्क रहें और 2024 में तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को समर्पित करें।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Mercedes AMG SL 55 Roadster भारत में हुई लॉन्च, जानिए 2.35 करोड़ की कार में क्या है खास