शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal's claim regarding the ordinance of the Center
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 12 जून 2023 (18:03 IST)

केजरीवाल ने किया दावा, अध्यादेश के खिलाफ रैली में BJP के भी कई लोग हुए शामिल

केजरीवाल ने किया दावा, अध्यादेश के खिलाफ रैली में BJP के भी कई लोग हुए शामिल - Arvind Kejriwal's claim regarding the ordinance of the Center
Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश को लेकर बुलाई रैली में भाजपा (BJP) के कई कार्यकर्ता व समर्थक भी शामिल हुए। चिलचिलाती गर्मी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश 2023 के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में रविवार को हुई 'महारैली' में हजारों लोग पहुंचे थे।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अध्यादेश के खिलाफ कल रविवार को रामलीला मैदान की रैली में भाजपा के भी कई लोग आए। भाजपा वाले भी कह रहे हैं कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदीजी ने यह अध्यादेश लाकर सही नहीं किया।
 
केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना पर एक प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था जिसे 'आप' नीत सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर न्यायालय के फैसले के साथ धोखा बताया था। शीर्ष अदालत के 11 मई के फैसले से पहले दिल्ली सरकार में सभी अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना मामले उपराज्यपाल के कार्यकारी नियंत्रण में थे।
 
अध्यादेश के बाद केजरीवाल गैरभाजपा दलों के नेताओं से संपर्क कर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि संसद में इस बारे में केंद्र का विधेयक नाकाम हो जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर की हरी मिर्च ice cream इंटरनेट पर हो रही है वायरल