गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. snowfall on second day in Kashmir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (14:44 IST)

कश्मीर घाटी में दूसरे दिन भी हिमपात, गुलमर्ग में 7 इंच गिरी बर्फ

कश्मीर घाटी में दूसरे दिन भी हिमपात, गुलमर्ग में 7 इंच गिरी बर्फ - snowfall on second day in Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिमपात एवं बारिश हुई। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में 7 इंच हिमपात हुआ जबकि पहलगाम में 6 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है।
 
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 36 घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम से भारी हिमपात हुआ है और मैदानी इलाकों में हल्का हिमपात एवं बारिश हुई है।
 
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान सात इंच ताजा हिमपात दर्ज की गई है जबकि पहलगाम में 6 इंच दर्ज बर्फ दर्ज की गई है।
 
उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी हिमपात की खबरें हैं। इनमें सोनमर्ग जोजिला का मध्य क्षेत्र शामिल है जो श्रीनगर - लेह मार्ग पर स्थित है और घाटी को लद्दाख से जोड़ता है सड़क को सोमवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
 
मौसम विभाग ने कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश एवं हिमपात के बुधवार दोपहर बाद तक जारी रहने की संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं भारी हिमपात भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी का राहुल को जवाब, वैक्सीन आने का समय तय नहीं कर सकते