पीएम मोदी का राहुल को जवाब, वैक्सीन आने का समय तय नहीं कर सकते
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि हम वैक्सीन आने का समय तय नहीं कर सकते, हमें नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी। हमारे वैज्ञानिक इसे लेकर काम कर रहे हैं।
कोरोना पर बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे हैं, मैं लोगों को वैक्सीन पर राजनीति करने से नहीं रोक सकता।
नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वैक्सीन को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। सोमवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर वैक्सीन पर मोदी सरकार से 4 सवाल पूछे थे।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था- 1. सभी वैक्सीन कैंडिडेट्स में से सरकार कौन सी चुनेगी और क्यों? 2. किसे वैक्सीन पहले मिलेगी और डिस्ट्रीब्यूशन की रणनीति क्या होगी? 3. क्या मुफ्त टीकाकरण के लिए PM CARES फंड का इस्तेमाल होगा? 4. सभी भारतीयों को कब तक टीका लग जाएगा?