• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shoes Hospital, Industrialist Anand Mahindra
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (20:06 IST)

बहुत खास है 'जख्मी जूतों का अस्पताल'

बहुत खास है 'जख्मी जूतों का अस्पताल' - Shoes Hospital, Industrialist Anand Mahindra
नई दिल्ली। 'जख्मी जूतों का हस्पताल', यही नाम है सड़क किनारे लगी एक दुकान का, जिस पर एक मोची जूते-चप्पल ठीक करने का काम करता है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस दुकान का एक फोटो ट्‍वीट किया है। महिंद्रा ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि इस व्यक्ति से मैनेजमेंट के छात्रों को मार्केटिंग के गुर सीखने चाहिए।


दरअसल, एक मोची ने सड़क पर लगी अपनी दुकान पर एक बैनर लगाया हुआ था, 'जख्मी जूतों का हस्पताल' और बैनर पर लंच टाइम से लेकर सारी जानकारी अस्पताल की तरह से लिखी हुईं थीं। खास बात तो यह है कि आनंद मोची से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने लिखा था कि वह उसकी मदद करना चाहते हैं। उनकी टीम ने उस मोची को पता लगा लिया है।

मोची का नाम नरसीराम है। महिंद्रा ने लिखा कि हमारी टीम नरसीराम से मिली। नरसी ने पैसे की मांग नहीं की। उन्होंने काम के लिए बेहतर जगह की जरूरत बताई। आनंद ने अपनी डिजाइन स्टूडियो टीम से एक चलती-फिरती दुकान डिजाइन करने को कहा है।
 
ये भी पढ़ें
डोकलाम जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी