लेकिन मीडिया में मिल रही खबरों के अनुसार वह इस घटना के खिलाफ कल प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के कई मायने निकाले जा सकते हैं क्योंकि सौरव गांगुली ने यह कदम ममता बनर्जी के प्रदर्शन करने के बाद उठाया है। गौरतलब है कि सौरव गांगुली को कई समय तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने साथ शामिल करने की कोशिश की लेकिन वह राजनीति में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे।For Saurav Ganguly it's just another stray crime taken... nothing to worry about .
— Varun Goyal (@UHDF_Varun) August 19, 2024
And you wonder why #BJP doesnot impose emergency in Bengal..!!! pic.twitter.com/i2WpYHlcrs