शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sanjay Raut s breach of privilege motion on chormandal remark referred to vice president
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2023 (18:02 IST)

संजय राउत की राज्यसभा सदस्यता खतरे में? विशेषाधिकार हनन का मामला केंद्र सरकार के पाले में

संजय राउत की राज्यसभा सदस्यता खतरे में? विशेषाधिकार हनन का मामला केंद्र सरकार के पाले में - Sanjay Raut s breach of privilege motion on  chormandal  remark referred to vice president
मुंबई। 'चोर मंडली' वाले बयान पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने विशेषाधिकार हनन नोटिस पर राउत के जवाब को ‘असंतोषजनक’ करार देने के बाद इसे शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास भेज दिया। उपराष्ट्रपति धनखड़ राज्यसभा के पदेन सभापति हैं।
 
विधान मंडल को ‘चोर मंडल’ कहने के लिए राउत के खिलाफ पिछले महीने विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया गया था। गोरहे ने विधान परिषद में कहा कि राउत ने अपने जवाब में सदन की विशेषाधिकार समिति की रचना, इसकी निष्पक्षता और कामकाज पर सवाल उठाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य होने के नाते यह अपेक्षा नहीं की जाती कि वह (राउत) विशेषाधिकार समिति के कामकाज पर सवाल उठाएं, इसलिए मैं उनके जवाब से पूरी तरह सहमत नहीं हूं और मुझे यह संतोषजनक नहीं लगा। 
 
इसी कारण से मैं विशेषाधिकार हनन नोटिस को उचित कार्रवाई के लिए राज्यसभा के सभापति और उपसभापति को भेज रही हूं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UP : 63000 गैंगस्टर्स के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 800 पर लगाई रासुका