रेणुका चौधरी ने दिया किरण रिजिजू के खिलाफ नोटिस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रेणुका ने शुक्रवार को इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।
कांग्रेस इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किरेन रिजिजू ने माफी की मांग कर रही है। इस मामले पर आज भी राज्यसभा में गहमागहमी का माहौल होने के पूरे आसार हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में जब अपना पक्ष रख रहे थे तभी रेणुका चौधरी ने ठहाका लगा दिया था। रेणुका के इस व्यवहार पर सभापति ने उन्हें रोका भी था। तब प्रधानमंत्री ने टीवी पर आने वाले रामायण सीरिय का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल खत्म होने के बाद ऐसी हंसी पहली बार सुनाई दी है।
विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब रिजिजू ने रेणुका की तुलना शूर्पणखा से कर दी। रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें रामायण की 'शूर्पणखा' जोर-जोर से ठहाके लगा रही है।