• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI may cut rates
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2019 (07:56 IST)

ब्याज दरों में 0.35 प्रतिशत की कटौती कर सकता है RBI, क्या होगा असर

ब्याज दरों में 0.35 प्रतिशत की कटौती कर सकता है RBI, क्या होगा असर - RBI may cut rates
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक गुरुवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.35 प्रतिशत की गैर परंपरागत स्तर की कटौती कर सकता है। केंद्रीय बैंक प्राय: 0.25 या 0.50 प्रतिशत की कटौती या वृद्धि करते हैं। शीर्ष बैंक अगर यह बड़ा कदम उठाता है तो आपको सस्ती दरों पर होम लोन और कार लोन मिल सकता है, साथ ही पहले से चल रहे लोन पर भी EMI कम होगी। अगर आरबीआई इस बार भी दरें कम करता है तो यह लगातार तीसरी बार होगा, जब ब्याज दरें घटाई जाएगी।
 
विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति संतोषजनक स्तर पर है, जिस वजह से केंद्रीय बैंक परंपरागत से हटकर ब्याज दरों में कुछ अधिक की कमी कर सकता है। ज्यादातर विश्लेषकों की राय है कि रिजर्व बैंक चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करेगा।
 
वृद्धि दर की चिंता में केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 5.8 प्रतिशत पर आ गई है जो इसका 5 साल का निचला स्तर है। मुख्य मुद्रास्फीति हालांकि अप्रैल में बढ़कर 2.92 प्रतिशत हो गई।
 
बोफाएमएल के विश्लेषकों का मानना है कि रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में 0.35 प्रतिशत की कटौती करेगी, जबकि मई महीने की मुख्य मुद्रास्फीति 3.3 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी। हालांकि यह सरकार द्वारा रिजर्व बैंक के लिए तय 2 से 6 प्रतिशत के लक्ष्य के भीतर ही हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद राजकोषीय तथा करेंसी के मोर्चे पर जोखिम कम हुआ है। इससे उम्मीद है कि ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी।
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, भाजपा-कांग्रेस ने नहीं दिया चुनावी बांड से मिले चंदे का ब्यौरा