• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Facebook chief Mark Zuckerberg on data leaks
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (07:26 IST)

डाटा का दुरुपयोग रोकने के लिए फेसबुक ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम : जुकरबर्ग

डाटा का दुरुपयोग रोकने के लिए फेसबुक ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम : जुकरबर्ग - Facebook chief Mark Zuckerberg on data leaks
वाशिंगटन। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिकी कांग्रेस से लिखित में कहा कि उनकी कंपनी ने अपने यूजरों के डाटा के पिछले कुछ वर्षों से हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।
 
सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग ने इसे लेकर कांग्रेस सदस्यों से माफी भी मांगी। वर्ष 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फेसबुक यूजरों के डाटा के दुरुपयोग के मामले को लेकर जुकरबर्ग दो दिन अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश होंगे।
 
फेसबुक ने यह माना है कि उसने अमेरिका में आठ करोड़ 70 लाख यूजरों की निजी जानकारी राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के साझा की थी।
 
गौरतलब है कि फेसबुक के खिलाफ आवाज उठनी तब से शुरू हुई जब कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक सामने आया। इस एजेंसी ने फेसबुक के करोड़ों यूजर्स का डाटा फेसबुक से ही लेकर गलत तरीके से लीक किया, जिसके बाद निजता पर लेकर सवाल उठे और कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को माफी मांगनी पड़ी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्कूल बस खाई में गिरी, 27 बच्चों की मौत