महंगाई का डबल डोज, 2.5 रुपए किलो बढ़े CNG के दाम, महंगी हुई PNG
नई दिल्ली। देश में गुरुवार को लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है। दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.5 रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं। देश के अन्य शहरों में भी सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई है। PNG के दाम भी 4.25 रुपए प्रति एससीएम बढ़ गए।
IGL ने दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.5 रुपए किलो बढ़ा दिए हैं। आज से राजधानी में सीएनजी 71.61 रुपए प्रति किलो मिलेगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें बढ़कर 74.17 रुपए प्रति किलो हो गई। गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 79.94 रुपए किलो हुई।
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में सीएनजी आज से 83.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी। रेवारी में सीएनजी के दाम 82.07 रुपए प्रति किलो हो गए।
करनाल और कैथल में सीएनजी की कीमत बढ़कर 80.27 रुपए किलो हो गई जबकि अजमेर, पाली और राजसमंद में अब 1 किलो सीएनजी के 81.88 रुपए चुकाने होंगे।
दिल्ली में पीएनजी की नई दर 45.86 रुपए प्रति एससीएम हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत बढ़ कर 45.96 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। करनाल और रेवाड़ी में इसकी कीमत 44.67 रुपए है जबकि गुरुग्राम में 44.06 रुपए प्रति एससीएम।