शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain and snowfall continues in North India
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (08:46 IST)

Weather Update: उत्तर भारत में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का सिलसिला जारी, दिल्ली में छाएंगे बादल

Weather Update: उत्तर भारत में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का सिलसिला जारी, दिल्ली में छाएंगे बादल - Rain and snowfall continues in North India
नई दिल्ली। गर्मी का मौसम प्रारंभ हो जाने के बावजूद अभी भी उत्तर भारत में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है, वहीं उत्तरप्रदेश के कई जिलों में 6 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
 
मार्च महीने के बाद अब अप्रैल में भी बारिश और धूप की बीच आंखमिचौनी का सिलसिला जारी है। उत्तर-पूर्वी राज्यों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक लू या गर्मी की कोई संभावना नहीं है। आगामी 5 दिनों तक उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहेगा। स्काईमेट के अनुसार आज गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।
 
वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश की संभावना है। मराठवाड़ा के साथ-साथ विदर्भ के कई हिस्सों में 6, 7 और 8 अप्रैल के आसपास बारिश होगी।
 
बारिश का सिलसिला 6 अप्रैल से शुरू होगा। फिर 7 अप्रैल की बारिश अपने चरम पर होगी। वहीं 8 अप्रैल से बारिश कम होनी शुरू हो जाएगी। वहीं 9 अप्रैल को छिटपुट जगहों पर बादल बरस सकते हैं। इसके बाद, यह मौसमी गतिविधि गुजरात जाएगी। आने वाले दिनों में यह दौर और भी बढ़ सकता है।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। शेष पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है। 5 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश और बादलों की गरज हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पोर्न स्टार मामले में ट्रंप को बड़ा झटका, सुनवाई से पहले गिरफ्तारी, बोले- अमेरिका को नरक में जाने से बचाएं