शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump says- US is going to hell
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (08:43 IST)

पोर्न स्टार मामले में ट्रंप को बड़ा झटका, सुनवाई से पहले गिरफ्तारी, बोले- अमेरिका को नरक में जाने से बचाएं

पोर्न स्टार मामले में ट्रंप को बड़ा झटका, सुनवाई से पहले गिरफ्तारी, बोले- अमेरिका को नरक में जाने से बचाएं - donald trump says- US is going to hell
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया। सुनवाई से पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
 
ट्रंप ने मैनहैटन के कोर्ट में पेशी के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका को बचाना होगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसे दिन आ सकते हैं। हमारा देश नरक में जा रहा है।
 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे। ट्रंप ने स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जुआन एम मर्चेन के सामने व्यापार रिकॉर्ड को गलत साबित करने के 34 आपराधिक आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। हालांकि अदालत ने पोर्न स्टार डेनियल स्टार्मी मामले में ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया।
 
ट्रंप के पहुंचने से पहले वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे। अदालत पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रंप को गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही समय बाद उनके अभियान संचालकों ने उनकी टी-शर्ट पहने एक मगशॉट तस्वीर जारी की जिसमें कहा गया था कि वे दोषी नहीं हैं।
 
अदालत कक्ष इमारत के 15वें तल पर स्थित है लेकिन ट्रंप अदालत पहुंचने के करीब 70 मिनट पर अदालत कक्ष पहुंचे। ट्रंप जब अदालत कक्ष में जा रहे थे तभी सीधा प्रसारण कर रहे टीवी चैनल के कैमरे पर उनकी नजर पड़ी लेकिन उन्होंने उसे तवज्जो नहीं दी।
 
अमेरिका मीडिया ने ट्रंप के वकील के हवाले से बताया कि वर्ष 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होने के इच्छुक 74 वर्षीय रिपब्लिकन नेता अदालत के समक्ष आपराधिक मामले में दोषी होने से इनकार करेंगे। वह वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को धन देने की वजह से इस मामले का सामना कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल के भावों में बढ़ोतरी जारी, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव