मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain and hail forecast in north west India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (23:23 IST)

Weather Alert: ठंड से नहीं मिलने वाली राहत! अगले हफ्ते बारिश के साथ-साथ बर्फबारी... तेज हवाओं का भी सितम; इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट

Weather Alert: ठंड से नहीं मिलने वाली राहत! अगले हफ्ते बारिश के साथ-साथ बर्फबारी... तेज हवाओं का भी सितम; इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट - Rain and hail forecast in north west India
नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 से 25 जनवरी तक उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है।
 
इसने एक बयान में कहा कि इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने कहा कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है।
 
इसने बताया कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ बारिश न होने का कारण था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta