• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul said that corona vaccination is in limbo
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जून 2021 (14:23 IST)

राहुल बोले, केंद्र की ढुलमुल नीति से टीकाकरण अधर में, सबको मुफ्त में लगे टीका

राहुल बोले, केंद्र की ढुलमुल नीति से टीकाकरण अधर में, सबको मुफ्त में लगे टीका - Rahul said that corona vaccination is in limbo
नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश के सभी नागरिकों को कोविडरोधी टीका मुफ्त में लगाए जाने की मांग करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से टीकाकरण अधर में लटक गया है। मुख्य विपक्षी पार्टी ने मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर 'स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन' हैशटैग से अभियान चलाया है।

 
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अभियान के तहत ट्वीट किया कि कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा कवच सिर्फ टीका है। देश के जन-जन का मुफ्त टीकाकरण करने के लिए आप भी आवाज उठाइए- केंद्र सरकार को जगाइए!  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को टीका लग पा रहा है। केंद्र सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है।

 
उन्होंने दावा किया कि भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त टीका की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या? टीकाकरण केंद्रों पर ताले, एक देश में टीके के 3 दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण, जिम्मेदारी त्यागकर भार राज्यों पर डालना। दिशाहीन टीका नीति।

 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक वीडियो जारी कहा कि एक टीका ही है, जो पूरी दुनिया और भारत को कोविड से बचा सकता है। इसलिए हमारी मांग है कि देशवासियों को मुफ्त में टीका लगाया जाना चाहिए। पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत मुफ्त टीकाकरण की मांग उठाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IMD: केरल में मानसून पहुंचने की स्थिति बनी, 24 घंटे में बारिश होने का अनुमान