• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's statement on NEET-UG
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2024 (15:30 IST)

राहुल बोले, NEET UG का मुद्दा उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाएंगे

बड़ी खबर, NTA ने रोकी NEET UG 2024 की काउंसलिग
Rahul Gandhi's statement on NEET-UG : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नई दिल्ली में कहा कि वे मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट (neet)-यूजी' में कथित अनियमितता का मुद्दा संसद के भीतर उठाते रहेंगे तथा सरकार पर दबाव बनाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।
 
राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में कहा कि शिक्षा मंत्री जी को 'नीट (neet)' के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। मंत्री जी ने उच्चतम न्यायालय और प्रधानमंत्री की बात की, लेकिन वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि वो 'नीट (neet)' के मुद्दे पर क्या कर रहे हैं?

 
उनका कहना था कि देश के युवाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि सरकार इस पर चर्चा करे, लेकिन वे तैयार नहीं हैं। हम ए मुद्दा उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट (neet)' ' में कथित अनियमितता के विषय को लेकर सोमवार को सदन में सरकार पर प्रहार किया और दावा किया कि देश के करोड़ों छात्रों एवं देशवासियों को इस बात का यकीन हो गया है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक 'फ्रॉड' (धोखे वाली) है तथा जिसके पास पैसा है वे इस पूरी प्रणाली को खरीद सकता है।


गत पांच मई को 23.33 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर 'नीट (neet)'-यूजी परीक्षा दी थी। इन शहरों में 14 विदेशी शहर भी शामिल थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
US Presidential Election : डोनाल्ड ट्रम्प या कमला हैरिस, भारत के लिए कौन होगा ज्यादा फायदेमंद?