राहुल गांधी ने किया किसान मार्च का समर्थन
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के किसानों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से अपील की है कि वे अहंकार छोड़कर किसानों की मांगों को मंजूर कर लें। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में अपनी मांगों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ मार्च निकाल रहे किसानों के साथ है।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री फडणवीस ने आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है और उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों पर सकारात्मक फैसला लेगी।
गौरतलब है कि 50 हजार से ज्यादा किसान करीब 180 किलोमीटर दूर नाशिक से पैदल मार्च कर मुंबई के आजाद मैदान में पहुंचे हैं। किसानों ने आज महाराष्ट्र विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था। महाराष्ट्र की राजनीति में भी किसान मार्च से हलचल मची हुई है। किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए।