शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi fans becomes shirt less in bharat jodo yatra
Written By
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2023 (15:46 IST)

कड़ाके की ठंड में राहुल समर्थकों ने उतार दी शर्ट, सर्दी पर भारी पड़ा जोश

कड़ाके की ठंड में राहुल समर्थकों ने उतार दी शर्ट, सर्दी पर भारी पड़ा जोश - rahul gandhi fans becomes shirt less in bharat jodo yatra
करनाल। कड़ाके की ठंड में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केवल टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। हरियाणा के करनाल में तो राहुल समर्थकों ने अपने नेता को मात देते हुए अपनी शर्ट उतार दी। वे एक बस पर 4.5 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच शर्टलेस होकर जमकर थिरके।
 
भीषण ठंड और कोहरे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार सुबह करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र में दोद्वा से शुरू हुई। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद सैकड़ों लोग करनाल में यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान एक बस पर कई लोग बगैर शर्ट के दिखाई दिए।
 
करनाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे उनकी टी-शर्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपके इस सवाल ने मुझे डांट पड़वा दी है। मुझे मेरे ममा ने डांटा और कहा कि तुम टी-शर्ट पहन कर कैसे घूम रहे हो। 
 
अकसर राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी सफेद टी-शर्ट पहने दिखते हैं। राहुल के कपड़ों को लेकर लोग तरह तरह प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि राहुल कह चुके हैं कि हर कोई उनके पहनावे को उजागर कर रहा है लेकिन फटे कपड़ों में उनके साथ चलने वाले गरीब किसानों और मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
 
‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी। यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
पंखों पर महंगाई की मार, जानिए क्‍यों बढ़ेंगे दाम...