धूम्रपान छोड़ो व 40 हजार का इनाम पाओ, प्रेग्नेंट महिलाओं को मिलेगा 40 हजार का पुरस्कार
लोगों की धूम्रपान की आदत को छुड़वाने के लिए यूके के एक शहर ने एक नई योजना लाई है। इस योजना के तहत स्मोकिंग छोड़ने वाले व्यक्ति को 20 हजार रुपए दिए जाएंगे और गर्भवती महिला को 40 हजार रुपए दिए जाएंगे।
धूम्रपान छोड़ने वाले व्यक्ति को करीब 20 हजार रुपए नकद और गर्भवती महिलाओं को इस योजना के तहत दोगुनी राशि 40 हजार दी जाएगी। यह योजना यूके के एक शहर में लाई जा रही है, क्योंकि वहां पिछले कुछ समय से धूम्रपान की दर कम नहीं हो रही। अगर यह योजना कारगर साबित होती है तो कहा जा रहा है कि इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा।
चेशायर ईस्ट काउंसिल की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि फाइनेंशियल इंसेंटिव स्कीम्स वैसे लोगों के लिए मदद का एक कारगर तरीका है, जो स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 1 दिन में 20 बार स्मोक करने वाले लोग स्मोकिंग पर सलाना 4.4 लाख रुपए का खर्च करते हैं। इसके अलावा 70 फीसदी लंग कैंसर के केस स्मोकिंग से ही जुड़े होते हैं। स्मोकिंग की वजह से इसके अलावा भी कई बीमारियां होती हैं।