बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranab Mukherjee, Indo-US relations
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2017 (18:38 IST)

भारत-अमेरिका संबंध विश्व के लिए महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति

भारत-अमेरिका संबंध विश्व के लिए महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति - Pranab Mukherjee, Indo-US relations
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी मानव गतिविधियों के हर पहलू से जुड़ी है और यह पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। भारत, अमेरिका के साथ अपने संबंधों को और गहरा तथा मजबूत बनाने को भी प्राथमिकता देता है। हमारे बहुआयामी संबंध वैश्विक स्तर पर सभी मानव गतिविधियों के लिए अहम हैं।
 
मुखर्जी ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अमेरिकी प्रशासन तथा वहां के लोगों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच की भागीदारी समान मूल्यों और परस्पर बढ़ते रणनीतिक हितों पर आधारित है। हमारे बहुआयामी संबंध वैश्विक स्तर पर सभी मानव गतिविधियों के लिए अहम हैं।
 
राष्ट्रपति ने कहा कि मैं इस अवसर पर भारत सरकार, भारत के लोगों तथा अपनी तरफ से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा अमेरिका के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भारत, अमेरिका के साथ अपने संबंधों को और गहरा तथा मजबूत बनाने को भी प्राथमिकता देता है। 
 
मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा तथा इस दौरान आपसे हुए विचार-विमर्श से दोनों देशों को परस्पर सहयोग और लाभ के लिए ज्यादा अवसर मिलेंगे और आने वाले समय में दोनों को इसका लाभ मिलेगा। मुखर्जी ने कहा कि मैं इस अवसर पर आपके अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही अमेरिका के लोगों की खुशहाली की कामना करता हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब तक 50 हजार ‍ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन