प्रकाश जावड़ेकर ने की हमले की सराहना, कहा- सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है देश...
नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाकिस्तान के भीतरी हिस्से में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले की मंगलवार को सराहना की और कहा कि पूरा राष्ट्र सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा, देश की सुरक्षा के लिए यह एक आवश्यक कदम था। यह महा पराक्रम की एक कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर बलों को आवश्यक कदम उठाने के लिए पहले ही छूट दे दी थी।