• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Posters outside Matoshri, Will Uddhav becomes CM of Maharashtra
Written By
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2019 (15:27 IST)

मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर, क्या उद्धव होंगे महाराष्‍ट्र के सीएम

मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर, क्या उद्धव होंगे महाराष्‍ट्र के सीएम - Posters outside Matoshri, Will Uddhav becomes CM of Maharashtra
मुंबई। राज्यपाल ने भले ही महाराष्ट्र में भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया हो लेकिन राज्य में सरकार बनाने की दौड़ में शिवसेना अब निकलती प्रतीत हो रही है। शिवसेना अब NCP और कांग्रेस के समर्थन से राज्य में सरकार बना सकती है। मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर की माने तो अगर शिवसेना को मौका मिला तो उद्धव ठाकरे राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
 
दूसरी तरफ मुंबई स्थित मातोश्री निवास के बाहर एक पोस्टर लगा दिखाई दिया। इस पोस्टर में लिखा है, 'महाराष्ट्र को बतौर सीएम उद्धव ठाकरे की जरूरत है।'
 
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए तैयार है।
 
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी-शिवसेना ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में महाराष्ट्र के राज्यपाल को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।
 
इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार बनाती हैं तो हम विपक्ष में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दोनों दल मिलकर सरकार नहीं बनाते तो हम कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर विचार करेंगे।
ये भी पढ़ें
आस्था या अंधविश्वास, महुआ के पेड़ छूने से दूर हो रही हैं बीमारियां