मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi to address AMU via video conferencing
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (08:14 IST)

AMU के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी, 56 साल में पहली बार किसी पीएम का भाषण

AMU के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी, 56 साल में पहली बार किसी पीएम का भाषण - PM Modi to address AMU via video conferencing
अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय (AMU) के शताब्‍दी समारोह में मंगलवार को मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह पहली बार है, जब 5 दशक से भी ज्यादा वक्त में कोई प्रधानमंत्री एएमयू के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस आयोजन में ऑनलाइन भाग लेंगे।
 
इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि शताब्‍दी समारोह में शामिल होने की उनकी स्‍वीकृति के लिए विश्‍वविद्यालय परिवार कृतज्ञ है।
 
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर विश्वविद्यालय में विवाद भी शुरू हो गया है। कुछ छात्र और शिक्षक प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का विरोध कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई थी। साल 1964 में लाल बहादुर शास्त्री के बाद से यहां किसी भी प्रधानमंत्री ने भाषण नहीं दिया।
 
ये भी पढ़ें
Live Updates : किसानों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी, सुबह 10 बजे होगा बातचीत पर फैसला