• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TRAI : मोबाइल फोन की घंटी 30 सेकंड व लैंडलाइन 60 सेकंड का समय तय
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 नवंबर 2019 (09:08 IST)

TRAI : मोबाइल फोन की घंटी 30 सेकंड व लैंडलाइन 60 सेकंड का समय तय

Mobile phone | TRAI : मोबाइल फोन की घंटी 30 सेकंड व लैंडलाइन 60 सेकंड का समय तय
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कॉल की घंटी का समय मोबाइल के लिए 30 सेकंड और लैंडलाइन के लिए 60 सेकंड तय किया है। ट्राई ने शुक्रवार को सेवाओं की गुणवत्ता संबंधी संशोधित नियमों में यह व्यवस्था की।
 
ट्राई ने लैंडलाइन एवं मोबाइल फोन सेवाओं की गुणवत्ता संबंधी प्रावधान में किए संशोधन में कहा कि आने वाली फोन कॉल का यदि तुरंत उत्तर नहीं दिया जाए या उसे काटा न जाए तो उसकी सूचना देने वाली फोन की घंटी मोबाइल सेवाओं के लिए 30 सेकंड तथा लैंडलाइन के लिए 60 सेकंड के लिए होगी। अभी तक भारत में घंटी की कोई न्यूनतम समयसीमा तय नहीं थी।
दूरसंचार कंपनियां कॉल जोड़ने के शुल्क से होने वाली आय का लाभ उठाने के लिए खुद से ही घंटी का समय कम कर दे रही थीं ताकि अन्य नेटवर्क वाले उपभोक्ता उसके नेटवर्क पर कॉलबैक करने को बाध्य हों। रिलायंस जियो ने घंटी का अंतराल खुद ही घटाकर 25 सेकंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें
गैस चैम्बर में तब्दील हुई राजधानी, जहरीली हवा से दिल्ली-NCR में इमरजेंसी घोषित, 5 नवंबर तक स्कूल बंद