बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol, diesel, VAT, Dharmendra Pradhan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (00:40 IST)

प्रधान ने राज्यों से कहा, पेट्रोल-डीजल पर कम करें वैट

प्रधान ने राज्यों से कहा, पेट्रोल-डीजल पर कम करें वैट - Petrol, diesel, VAT, Dharmendra Pradhan
नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए गुरुवार को राज्यों से पेट्रोल एवं डीजल पर बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) कम करने का कहा।
 
 
मंत्री ने कहा, कई राज्यों ने वैट में कटौती की है। हम फिर से अपील करेंगे कि जिन राज्यों में वैट अधिक है वे उपभोक्ताओं के हित में इसे कम करें। उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच एकमत कायम हो जाने पर पेट्रोलियम उत्पादों को भी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाएगा।
 
सरकार ने अक्‍टूबर में पेट्रोल पर सीमा शुल्क 21.48 रुपए से घटाकर 19.48 रुपए तथा डीजल पर सीमा शुल्क 17.33 रुपए से कम कर 15.33 रुपए प्रति लीटर कर दिया था।
 
 
प्रधान यहां कुशल भारत के एक कार्यक्रम से इतर बोल रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में अबुधाबी में हुए 'वर्ल्ड स्किल्स 2017 प्रतियोगिता' के विजेताओं को सम्मानित किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रतिबंधित आयु वर्ग की 260 महिलाओं को पंबा में रोका