गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Oxford University, non veg, Cancer, Diabetes type
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (18:41 IST)

आखि‍र क्‍यों लोगों ने छोड़ दिया नॉनवेज खाना, ये रिसर्च करेगी खुलासा

आखि‍र क्‍यों लोगों ने छोड़ दिया नॉनवेज खाना, ये रिसर्च करेगी खुलासा - Oxford University, non veg, Cancer, Diabetes type
ब्रिटेन में नॉनवेज खाने वाले लोगों में कैंसर और डायबिटीज टाइप टू और दिल से संबंधित रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले 10 सालों के दौरान लगभग 20 प्रतिशत लोगों ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है।

भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान ने हमारे लिए कोई च्वाइस नहीं छोड़ी है। जब समय मिलता है खाते हैं, जैसा खाने को मिलता है, हम खाते है, बस वो जीभ को स्वाद लगना चाहिए। इसी के चलते लोगों को समय से पहले ही कई बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। जिनमें मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर अहम है।

इन्हीं कुछ बीमारियों के रास्ते शरीर में कुछ और बड़ी बीमारियां भी घर कर जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में नॉनवेज खाने वाले लोगों में कैंसर  और डायबिटीज टाइप टू और दिल से संबंधित रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग अपने स्वाद से ज्यादा हेल्थ को अहमियत देने लगे हैं। यहां पिछले 10 सालों के दौरान वहां लगभग 20 प्रतिशत लोगों ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार लोगों ने हेल्दी रहने के लिए नॉनवेज खाना या तो कम कर दिया है या फिर बहुत कम कर दिया है। यही कारण है कि यहां रेड मीट की खपत में तो काफी कमी दर्ज की गई है। जबकि चिकन और मछली खाने की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है।
ये भी पढ़ें
कोरोना के खिलाफ जंग, देश में 95 करोड़ लोगों को लगे कोरोना के दोनों टीके