• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rain in Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अगस्त 2021 (15:28 IST)

IMD: दिल्ली में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, 19 से 23 अगस्त के बीच बारिश की संभावना

IMD: दिल्ली में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी, 19 से 23 अगस्त के बीच बारिश की संभावना | Rain in Delhi
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को मध्यम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। ऐसी संभावना है कि बारिश की वजह से 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा।

 
दिल्ली में इस महीने में सामान्य 157.1 मिमी बारिश की तुलना में महज 63.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, क्योंकि दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के इसके आसपास के इलाके दूसरी बार 10 अगस्त को 'मानसून क्रम टूटने के चरण' में प्रवेश कर गए थे। आईएमडी ने अब उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ 19 से 23 अगस्त के बीच मध्यम तथा कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

 
मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि इस महीने के अंतिम 10 दिन में 'अच्छी बारिश' होने की संभावना है और इससे राजधानी में जो बारिश की जो कमी हुई है, वह पूरी हो जाएगी। सामान्य तौर पर दिल्ली में अगस्त के महीने में 247.7 मिमी बारिश होती है। आईएमडी ने इस महीने दिल्ली में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया था। जब मानसून हिमालय की तलहटी के करीब पहुंच जाता है तो देश के अधिकतर इलाकों में बारिश में गिरावट होती है। इस दौरान हिमालय के तलहटी के इलाकों, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के हिस्सों में बारिश बढ़ जाती है।

मानसून 19 अगस्त से उत्तर भारत में फिर सक्रिय होगा : दक्षिण पश्चिम मॉनसून करीब 2 हफ्ते के बाद 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में सक्रिय होगा। यह जानकारी बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी ने कहा कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
 
इसने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तरप्रदेश में 20-21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है। बिहार के कुछ स्थानों पर 20-22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्रों में 18 और 19 अगस्त को, मध्यप्रदेश में 18 से 20 अगस्त को, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को बारिश हो सकती है। इसने कहा कि पूर्वोत्तर भारत और हिमालय के पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नई कीमत...