• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. NPPA, website, drug price
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (19:47 IST)

एनपीपीए ने 14 दवाओं का खुदरा मूल्य तय किया

एनपीपीए ने 14 दवाओं का खुदरा मूल्य तय किया - NPPA, website, drug price
नई दिल्ली। दवा कीमत नियामक राष्ट्रीय औषधि कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) ने 14 और रसायनों (दवा) का खुदरा मूल्य तय किया है। इनमें उच्च कोलेस्ट्रोल व उच्च रक्तदाब में इलाज के काम आने वाले रसायन शामिल हैं।
 
 
प्राधिकार ने अपनी वेबसाइट पर एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, 14 रसायनों के उक्त खुदरा मूल्य जीएसटी से अलग है।
 
जिन रसायनों का खुदरा मूल्य तय किया गया है, उनमें उच्च रक्तदाब के इलाज में काम आने वाली सन फार्मा द्वारा बेची जा रही टेलमिसारटन व क्लोरथेलिडोन टेबलेट टिगाटेल सीएच 80 तथा साइनोकेम फार्मास्युटिकल्स व एरिस लाइफसाइंसेज आदि द्वारा विपणन की जा रही एटोरवेस्टाटिन तथा क्लोपिडोग्रेल शामिल हैं।
 
एनीपीपीए ने विनिर्माताओं से कहा है कि वे इन उत्पादों के उत्पादन/आयात व बिक्री संबंधी आंकड़े त्रैमासिक आधार पर उपलब्ध करवाएं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप की फटकार के बाद पाकिस्‍तान के बचाव में आगे आया चीन