मथुरा में नहीं होगा शाही ईदगाह परिसर का सर्वे, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Mathura news in hindi : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में मथुरा शाही ईदगाह परिसर के सर्वे के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। शीर्ष अदालत इस मामले में 23 जनवरी को सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने शाही ईदगाह के सर्वेक्षण पर उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका पर हिंदू संगठन भगवान श्रीकृष्ण विराजमान और अन्य से जवाब मांगा।
शीर्ष अदालत ने मथुरा में शाही मस्जिद ईदगाह को स्थानांतरित करने को लेकर विवाद से जुड़े मामलों की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई जारी रखने की अनुमति दी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 14 दिसंबर को हिन्दू पक्ष की याचिका स्वीकार करते हुए मथुरा ईदगाह परिसर के सर्वे की अनुमति दे दी थी। हाईकोर्ट ने कमिश्नर की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी थी।
मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने अपील की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने शाही ईदगाह परिसर में सर्वे पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी।
Edited by : Nrapendra Gupta