• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA announces Rs 10 lakh reward on VHP leader's killers
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2024 (22:29 IST)

NIA का पंजाब में VHP नेता की हत्या में वांछित 2 आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित

NIA का पंजाब में VHP नेता की हत्या में वांछित 2 आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित - NIA announces Rs 10 lakh reward on VHP leader's killers
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को पंजाब में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विकास प्रभाकर की लक्षित हत्या के सिलसिले में वांछित 2 आरोपियों पर 10-10 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा की। एनआईए ने एक बयान में कहा कि इस साल 9 मई को दर्ज हत्या के मामले में पंजाब के नवांशहर जिले के रहने वाले हरजीत सिंह उर्फ ​​लाड्डी तथा हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले कुलबीर सिंह उर्फ ​​सिद्धू फरार हैं। जांच एजेंसी ने दोनों की तस्वीरें भी जारी की हैं।
 
पीड़ित प्रभाकर, जिन्हें विकास बग्गा के नाम से भी जाना जाता था, विश्व हिंदू परिषद की नंगल इकाई के अध्यक्ष थे। पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल शहर में 13 अप्रैल, 2024 को 2 अज्ञात मोटरसाइकल सवार लोगों ने प्रभकर की उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
दोनों हमलावर रूपनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बग्गा की 'कन्फेक्शनरी' की दुकान में घुसे और उन पर गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रभाकर की हत्या के पीछे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta