नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर
अमेरिका के यूजिन में जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वे अंजू बॉबी जार्ज के बाद इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंककर जीता गोल्ड।
-नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर
-आखिरी राउंड ने नीरज ने फेंका फाउल, एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड।
-नीरज चोपड़ा ने चौथे थ्रो में 88.13 मीटर का भाला फेंका, दूसरे नंबर पर आए।
-रोहित यादव मेडल राउंड से बाहर हुए। मेडल राउंड के लिए थ्रो करेंगे नीरज चोपड़ा।
-एंडरसन पीटर्स ने अपने दूसरे प्रयास में भी 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया है। वह पहले नंबर पर बने हुए हैं।
-नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 82.39मी थ्रो के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
-वर्ल्ड नंबर वन एंडरसन पीटर्स ने पहले ही प्रयास में 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया।
-रोहित यादव ने अपने पहले प्रयास में 77.95 मीटर थ्रो किया।
-नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में फाउल किया।