मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navy receives 9.55 lakh applications for Agnipath scheme
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (00:30 IST)

Agnipath Scheme : नौसेना को 'अग्निपथ' के लिए मिले 9.55 लाख आवेदन, पंजीकरण की प्रक्रिया हुई समाप्त

Agnipath Scheme : नौसेना को 'अग्निपथ' के लिए मिले 9.55 लाख आवेदन, पंजीकरण की प्रक्रिया हुई समाप्त - Navy receives 9.55 lakh applications for Agnipath scheme
नई दिल्ली। नौसेना को 'अग्निपथ' योजना (Agnipath scheme) के तहत भर्ती के लिए करीब 9.55 लाख आवेदन मिले हैं जिनमें से 82200 महिलाएं हैं। नौसेना की योजना अग्निपथ के तहत इस साल करीब 3 हजार कर्मियों को भर्ती करने की है। योजना के तहत नौसेना में भर्ती के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जनकारी दी। योजना के तहत नौसेना में भर्ती के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। नौसेना की योजना अग्निपथ के तहत इस साल करीब तीन हज़ार कर्मियों को भर्ती करने की है और उसने एक जुलाई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी।

वायुसेना में करीब तीन हज़ार पदों पर भर्ती के लिए इस योजना के तहत तकरीबन 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अग्निपथ योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी इसके तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं को सशस्त्र बलों में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा जिनमें से 25 फीसदी को 15 और साल के लिए सेवा में रखा जाएगा।

हालांकि वर्ष 2022 के लिए आवेदन करने की उम्र 23 वर्ष तक है। इस योजना के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे और इसे वापस लेने की मांग की गई, क्योंकि इसमें नौकरी की गारंटी नहीं है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, बेटे का शव कंधे पर रखकर 2 KM पैदल चला पिता