• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nara Lokesh's statement regarding National Democratic Alliance
Last Modified: अमरावती , शनिवार, 8 जून 2024 (00:46 IST)

चुनाव से पहले बिना शर्त राजग में शामिल हुए, इसमें बने रहेंगे : नारा लोकेश

Nara Lokesh_TDP leader
Nara Lokesh's statement regarding National Democratic Allianc : तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी चुनाव से पहले बिना शर्त राजग में शामिल हुई थी और इसलिए वह बिना शर्त राजग में बनी रहेगी। उंदावल्ली में तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के आवास पर लोकेश ने मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
लोकेश ने कहा, हम चुनाव से पहले बिना शर्त राजग में शामिल हुए थे; हम बिना शर्त राजग में में बने रहेंगे, हमारा मानना ​​है कि उन्हें (मोदी) भारत का प्रधानमंत्री होना चाहिए और इसके बारे में कोई दूसरा विचार नहीं है। हालांकि उन्होंने तर्क दिया कि संबंध सहयोगी होना चाहिए और यदि निवेश का कोई अवसर सामने आ रहा है, तो हम चाहेंगे कि यह आंध्र प्रदेश को मिले और हमें इसके लिए केंद्र सरकार के पक्ष की आवश्यकता है।
लोकेश ने जोर देकर कहा, हम निश्चित रूप से इसके लिए कहेंगे। यह एक सहयोगी संबंध बनाने के बारे में है, जो राज्य के हितों, हर राज्य के हित का प्रतिनिधित्व करता है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता ने कहा, तेदेपा का रुख पहले दिन से ही स्पष्ट रहा है। तेदेपा तेलुगु लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है। हम जाति, पंथ और धर्म नहीं जानते। हम केवल तेलुगु लोगों के लिए खड़े हैं। हमारा मानना ​​है कि तेलुगु राज्य एक मजबूत राज्य होना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
NDA के तीसरे कार्यकाल में कैसे रहेंगे भारत-अमेरिका संबंध, प्रसिद्ध अमेरिकी विचारक ने दिया यह बयान...