भारत Vaccination में 100 करोड़ के आंकड़े से मात्र '2 कदम' दूर
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के टीके की 98 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 79 लाख से अधिक खुराक सोमवार को दी गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को शाम सात बजे तक 79,74,435 खुराक लगाई गईं। टीकाकरण के इस आंकड़े में देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद वृद्धि की संभावना है। उसने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के टीके की 98.6 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।
कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 60 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए एक मार्च को आरंभ हुआ। उसके बाद एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए यह अभियान शुरू किया गया। सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया था।