दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 2000 से ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 2,136 नए मामले सामने आए और महामारी से 10 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 15.02 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
यह लगातार 10वां दिन है, जब शहर में एक दिन में 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को इस महामारी के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के लिए 14,225 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से शुक्रवार को ये नये मामले सामने आए।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2,726 नए मामले दर्ज किए गए थे और महामारी के कारण 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही थी।