मोदी की शक्ति आराधना, मांगा मां ब्रह्मचारिणी से आशीष
नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने मां ब्रह्मचारिणी का नमन करते हुए उनसे देश और देशवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की।
नवरात्रि के दूसरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, 'नवरात्रि के दूसरे दिन हम मां ब्रह्मचारिणी से प्रार्थना करते हैं कि वह अपना आशीर्वाद बनाए रखें। यह उनकी एक स्तुति है।' उन्होंने आकाशवाणी के लोकप्रिय कलाकार डॉक्टर के. वागीश की स्तुति का यू-ट्यूब का लिंक भी पोस्ट किया है। यह लिंक आकाशवाणी के यू-ट्यूब चैनल का है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने बेहद भावुक ट्वीट किया है, 'मां ब्रह्मचारिणी को प्रणाम, प्रण लेता हूं कि मैं छत्तीसगढ़ के हितों के लिए आगे भी लगातार अपना संघर्ष जारी रखूंगा और हार नहीं मानूंगा।'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यज्ञ की तस्वीरों के साथ टि्वटर पर लिखा है, 'नवरात्र के शुभ अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में यज्ञ व हवन कर प्रदेश के विकास व समृद्धि की कामना की।' उन्होंने लिखा है, 'देश के सिद्ध शक्ति पीठों में से एक श्रीमाता मनसा देवी का मंदिर जन-जन का आस्था स्थल है।'
गुरुवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। मां दुर्गा के यह नौ रूप हैं... शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। हिन्दू मतों के अनुसार नौदुर्गा अलग-अलग वर देती हैं। (भाषा)