• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी बोले, आत्मनिर्भर भारत अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं किसान
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (12:14 IST)

मोदी बोले, आत्मनिर्भर भारत अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं किसान

Narendra Modi | मोदी बोले, आत्मनिर्भर भारत अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं किसान
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 2 साल पूरे होने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव आया है और वे 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं।
मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि पीएम किसान निधि की लॉन्चिंग को आज 2 साल पूरे हो रहे हैं। अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं और उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है।
 
उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प देश ने लिया है, उसमें पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के भी अभिन्न अंग बन रहे हैं। इस योजना की शुरुआत 2019 में आज ही के दिन हुई थी। इसके तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6,000 रुपए जमा करती है। सरकार यह राशि 3 बराबर किस्तों में सीधे किसानों के खाते में डालती है। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वित्तीय लाभ की 7वीं किस्त जारी की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना को लेकर अलर्ट पर दिल्ली, 5 राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट