गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government to recruit 10 lakh peoples in 1.5 years
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जून 2022 (10:34 IST)

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अगले डेढ़ साल में देगी 10 लाख नौकरियां

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अगले डेढ़ साल में देगी 10 लाख नौकरियां - Modi government to recruit 10 lakh peoples in 1.5 years
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने का फैसला किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 
 
पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले डेढ़ सालों में ही केंद्र सरकार के तमाम विभागों में 1.5 लाख पदों पर भर्ती की जा सकती है।
 
पीएमओ इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों एवं विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को आदेश दिया है कि अगले डेढ़ सालों में इस पर मिशन मोड में काम किया जाए और 10 लाख लोगों को भर्ती किया जाए।
बेरोजगारी के मसले पर विपक्ष की ओर से की जा रही लगातार आलोचना के बीच सरकार ने यह फैसला किया है।

हालांकि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियां। अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे। 60 लाख पद तो केवल सरकारों में खाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में खाली पड़े हैं। जुमलेबाज़ी कब तक?
ये भी पढ़ें
भारत में 18 प्रतिशत घटी कोरोना के नए मरीजों की संख्या, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 50,000 पार