मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. minister ajay mishra video on rakesh tiket viral on social media
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (09:56 IST)

मंत्री अजय मिश्रा ने राकेश टिकैत को क्यों कहा 'दो कौड़ी' का आदमी, वायरल हुआ वीडियो

मंत्री अजय मिश्रा ने राकेश टिकैत को क्यों कहा 'दो कौड़ी' का आदमी, वायरल हुआ वीडियो - minister ajay mishra video on rakesh tiket viral on social media
लखीमपुरखीरी। सरकार के खिलाफ किसानों ने जंतर मंतर पर महापंचायत करके एक बार फिर से आक्रोश प्रकट किया है। वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजय टेनी राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी' का आदमी कह रहे हैं।
 
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का यह वीडियो लखीमपुरखीरी कार्यालय में दिया है, जहां उनके समर्थक भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। टिकैत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल होने पर खुश होकर टेनी समर्थक ताली बजा रहे हैं।
 
लखीमपुरखीरी में कुछ समय पहले किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे का नाम आया था। इस मामले ने तूल पकड़ा, किसानों मैं अजय टेनी के खिलाफ नाराजगी भी है, गाड़ी चढ़ाने के मामले में पीड़ित परिवारों और किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध में किसान लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं।
 
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कुछ लोगों की रोजी-रोटी विवादों से चलती है, उन्होंने आजतक उन्होंने कोई गलत काम नही करा है, इसलिए ऐसे व्यक्ति (गलत करने वाले) जो विरोध करते है, उसका कोई मतलब नही होता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों को जबाव भी नही देता हूं।
 
इसी बीच अजय टेनी की जुबान से आपत्तिजनक शब्द राकेश टिकैत के लिए निकलते है जिसमें वह कह रहे है.. जिसका जो व्यवहार होता है, वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है। चाहे जितने राकेश टिकैत-विकैत जितने आएं, मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं दो कौड़ी का आदमी है, दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई।
 
राकेश टिकैत लगातार लखीमपुरखीरी के दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किसान आंदोलन में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही, जिसके चलते यह आंदोलन लंबा चला, अब लखीमपुरखीरी में किसानों के साथ अन्याय के खिलाफ वह बिगुल फूंके हुए हैं।
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना वायरस के 8,586 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 96,506