• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manish Sisodiya on new liquor policy
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अगस्त 2022 (13:28 IST)

मनीष सिसोदिया का खुलासा, LG की सहमति से बनी थी नई शराब नीति

मनीष सिसोदिया का खुलासा, LG की सहमति से बनी थी नई शराब नीति - Manish  Sisodiya on new liquor policy
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि नई शराब नीति तत्कालीन LG अनिल बैजल की सहमति से बनी थी। इस नीति में उनके सुझावों पर भी अमल किया गया। अगर यह नीति गलत थी तो उन्होंने उस समय आपत्ति क्यों नहीं ली।
 
उन्होंने कहा कि जब दुकानों को खोलने की फाइल LG के पास गई तो एकाएक स्टैंड बदल दिया गया। दुकानों की बात पर एलजी ने फैसला बदला। उन्होंने दावा किया कि LG ने 2 बार पढ़कर नई नीति को मंजूरी दी थी। पुरानी शराब नीति से कुछ दुकानदारों का फायदा है।

सिसोदिया ने कहा कि अनधिकृत क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर पूर्व उपराज्पाल के रुख में बदलाव की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा है।
 
सिसोदिया ने कहा कि पहले एक ही जगह कई शराब दुकानें थी जबकि नई नीति में सभी वार्डों में बराबर दुकाने खोली गई। उन्होंने कहा कि अगर एलजी ऑफिस ने फैसला नहीं बदला होता तो सरकार को हजारों करोड़ों का नुकसान नहीं होता।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि 6 अगस्त दोपहर 12 बजे मैं एक बहुत बड़ा खुलासा करूंगा।