मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mallikarjun kharge says, salling national property is biggest anti national work
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (11:32 IST)

मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया, क्या है मोदी सरकार का सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य

मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया, क्या है मोदी सरकार का सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य - mallikarjun kharge says, salling national property is biggest anti national work
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार राष्ट्रीय संपत्ति और सार्वजनिक उपक्रमों को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों बेच रही है जो सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने के संदर्भ में यह आरोप लगाया।
 
खरगे ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों और सार्वजनिक उपक्रमों को अपनी पूंजीपति मित्रों के हाथों में बेचना सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य है।'
 
उन्होंने आरोप लगाया कि यह विध्वंसक लूट भारत के गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों के लिए नौकरी के अवसरों को छीन रही है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में उनकी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को कहा था कि लोगों के जीवन को बेहतर करने की उनकी इच्छा उनके हर निर्णय का कारण रही है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि आज, हम राष्ट्र की सेवा में नौ वर्ष पूरे कर रहे हैं। मैं कृतज्ञ और आभारी हूं। इस दौरान किए गए हर निर्णय, उठाए गए हर कदम के पीछे लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रही है। हम एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी मेहनत से काम करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
LOC पार से हथियार और ड्रग्स लेकर आ रहे 3 आतंकी जिंदा पकड़े