रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge demanded discussion in Parliament on China's action
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (00:09 IST)

खड़गे ने की मांग, चीन की हरकत को लेकर संसद में चर्चा कराए सरकार

खड़गे ने की मांग, चीन की हरकत को लेकर संसद में चर्चा कराए सरकार - Mallikarjun Kharge demanded discussion in Parliament on China's action
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीमा पर चीन की उकसावे की कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि सरकार को इस मुद्दे पर संसद में बहस करानी चाहिए और सभी दलों को विश्वास में लेकर ज़रुरी कदम उठाने चाहिए। खड़गे ने ट्वीट किया कि चीन ने भारतीय सेना के जवानों के साथ उकसावे की कार्रवाई की है और हमारे जवानों ने भी करारा जवाब दिया है।
 
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा देश एक है और इसका हम राजनीतिकरण नहीं करेंगे, लेकिन मोदी सरकार को ईमानदारी से चीनी घुसपैठ और एलएसी पर अप्रैल 2020 के बाद की स्थिति को लेकर मोदी सरकार को ईमानदारी से इस पर संसद में बहस कराके सभी देश को विश्वास में लेना चाहिए। हम अपने जवानों के अतुलनीय शौर्य और बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे।
 
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व है। सीमा पर चीन की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। पिछले दो साल से हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है। इससे चीन का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है।
 
देश से बड़ा कोई नहीं है, लेकिन मोदी जी अपनी छवि को बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं।उत्तरी लद्दाख़ में घुसपैठ स्थायी करने की कोशिश में चीन ने डेपसांग में एलएसी से 15-18 किलोमीटर अंदर 200 स्थायी शेल्टर बना दिए, पर सरकार चुप रही।अब यह नया चिंताजनक मामला सामने आया है।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Indian-Chinese troops clash in Tawang : अरुणाचल के तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प पर भारतीय सेना ने जारी किया बयान, बताई सारी बात