• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge accused the government
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (16:20 IST)

खरगे ने लगाया आरोप, एमएसएमई को नुकसान पहुंचा रही है मोदी सरकार

खरगे ने लगाया आरोप, एमएसएमई को नुकसान पहुंचा रही है मोदी सरकार - Mallikarjun Kharge accused the government
नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का नुकसान कर रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार में पिछले 5 वर्षों के दौरान उन 72 प्रतिशत एमएसएमई की कोई प्रगति नहीं हुई, जो 12 करोड़ रोजगार देते हैं।
 
ढाई वर्षों में प्रधानमंत्री के 'परम मित्र' की संपत्ति 13 गुना बढ़ी जबकि वह सिर्फ 30 हजार लोगों को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी मैजिक का मतलब पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना और एमएसएमई को नुकसान पहुंचाना है। खरगे ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया, उसमें कहा गया है कि पिछले 5 वर्षों में 72 प्रतिशत एमएसएमई का कारोबार नहीं बढ़ा जबकि ये 12 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने अपने मित्र पूंजीपतियों को ज्यादा फ़ायदा पहुंचाने के लिए देश के 12 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को नुक़सान पहुंचाया है। परिणाम आपके सामने हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है और करोड़ों परिवारों को आर्थिक चोट लगी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
WhatsAPP के नए अपडेट में मिलेगी यह खास सुविधा