मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mahua moitra says, modi minister issues pass to smugglers
Last Modified: मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (13:01 IST)

महुआ मोइत्रा का दावा, मोदी के मंत्री ने सीमा पर तस्करों को दिए पास

महुआ मोइत्रा का दावा, मोदी के मंत्री ने सीमा पर तस्करों को दिए पास - mahua moitra says, modi minister issues pass to smugglers
Mahua moitra : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों को पास जारी करने का आरोप लगाया है। बहरहाल, ठाकुर ने इस आरोप को खारिज किया है।
 
कृष्णानगर से भाजपा सांसद महुआ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ठाकुर द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र की तस्वीर साझा की और आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने तस्करों के लिए 3 किलोग्राम गोमांस ले जाना सुगम बनाया था।
 
तृणमूल नेता ने पोस्ट में कहा, 'केंद्रीय मंत्री ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए ‘पास’ जारी करने के वास्ते बीएसएफ के आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए हैं। इस प्रकरण में तीन किलोग्राम के गोमांस की अनुमति दी गई।'

मोइत्रा ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के महासचिव नीलांजन दास की एक पोस्ट भी साझा की थी। दास ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें जियारुल गाजी नामक व्यक्ति का जिक्र है जिसके नाम पर कथित पास जारी किया गया।
 
बनगांव लोकसभा सीट पर मतुआ समुदाय के प्रतिष्ठित नेता ठाकुर ने कहा कि यह आरोप निराधार है। ऐसा लगता है कि महुआ मोइत्रा ने बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत बना ली है।

ठाकुर ने कहा कि कोई सिर्फ तीन किलोग्राम गोमांस की तस्करी ही क्यों करेगा? क्या यह बेतुका नहीं है? वह जानती हैं कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सीमावर्ती इलाकों में ऐसे पास जारी किए जाते हैं। उन्होंने जानबूझकर यह तथ्य छिपाया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पुतिन के गले लगे नरेन्द्र मोदी तो भड़के जेलेंस्की, आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल