• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra congress leader balasaheb thorat on evm tampering
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (14:08 IST)

महाराष्ट्र में काउंटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

महाराष्ट्र में काउंटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, चुनाव आयोग को लिखा पत्र - Maharashtra congress leader balasaheb thorat on evm tampering
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर EVM को लेकर विपक्ष ने सवाल उठा दिए है। कांग्रेस ने चुनाव नतीजों से पहले ही एक बार फिर EVM की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठ खड़े करते हुए चुनाव आयोग से दखल की मांग की है। महाराष्ट्र विधानसभा में मतगणना से ठीक पहले महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम से छेड़छाड़ का शक जाहिर किया है।


अपने पत्र में थोराट ने ईवीएम को हैक करने की आंशका जाहिर करते हुए स्ट्रांग रुम में नेटवर्क जैमर लगाने की मांग की है। बालासाहेब थोराट ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की  जा रही है,आज देश के नागरिकों को डर लग रहा है कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की जा सकती है और इसे आसानी से मोबाइल और वायरलेस नेटवर्क से हैक किया जा सकता है। इसके लिए वोटिंग के साथ साथ काउंटिग के वक्त भी जैमर लगाया जाए।  थोराट ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में मतगणना के दौरान हर राउंड का रिजल्ट शीट घोषित करने की.मांग की है। उन्होंने मांग की है कि मतगणना के दौरान रिटर्निग ऑफिसर गिनती के दौरान मौजूद सभी पार्टी के लोगों को लिखित में हर चरण की काउंटिंग की पूरी जानकारी दें। 
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने ईवीएम पर ऐसे समय सवाल खड़ा किया है जब सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। राज्य की सभी 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जा चुके है और गुरुवार 24 अक्टूबर को सभी सीटों पर एक साथ काउंटिंग होगी।
वोटिंग के बाद महाराष्ट्र में सभी एग्जिट पोल राज्य में भाजपा -शिवसेना गठबंधन की बड़ी जीत का दावा कर रहे है, वहीं एग्जिट पोल में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की हार  के साथ कांग्रेस की बुरी तरह से हार की भविष्यवाणी कर रहे है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस और NCP ने EVM पर कई सवाल खड़े किए थे।  ऐसे में कांग्रेस के ईवीएम को हैक करने या मुद्दा फिर से उठाने के बाद एक बार फिर सियासत गर्मा गई है।