मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mafia atik ahmed brought from sabarmati jail to prayagraj for interrogation in umesh pal murder case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (17:16 IST)

अतीक अहमद को सताया मौत की साजिश का डर, उमेश पाल की पत्नी ने कहा- पति को मारा वैसे मार दिया जाए

अतीक अहमद को सताया मौत की साजिश का डर, उमेश पाल की पत्नी ने कहा- पति को मारा वैसे मार दिया जाए - mafia atik ahmed brought from sabarmati jail to prayagraj for interrogation in umesh pal murder case
नई दिल्ली। यूपी के माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को साबरमती से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रयागराज के निकल चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए अहमद (60) को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। पुलिस दल को प्रयागराज पहुंचने में करीब 24 घंटे का समय लगेगा। अतीक ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। इनकी नीयत ठीक नहीं है।

अतीक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फेंसिंग पर सुनवाई के लिए कहा है। इधर उमेश पाल की पत्नी जया ने पूरी कार्रवाई के लिए प्रशासन का धन्यवाद दिया है। जया ने कहा कि अतीक ने जैसे मेरे पति को मारा, वैसे उसे मारा जाए। अतीक की पहन आयशा नूरी ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दी है। 
 
उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल 2019 में अतीक अहमद पर जेल में रहने के दौरान एक रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण करने और उससे मारपीट के आरोप लगने के बाद गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। वह जून 2019 से यहां की जेल में बंद है।
 
पुलिस ने कहा कि अहमद पर हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे सनसनीखेज हत्या के मामलों में से एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल का है, जिसकी 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें अतीक अहमद कथित तौर पर शामिल था।
 
इस हत्याकांड के एक अहम गवाह उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अहमद ने पिछले महीने सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अपनी याचिका में उसने दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बतौर आरोपी, झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है।
 
अपनी याचिका में, अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस रिमांड की मांग किए जाने के बीच उसे ‘वास्तव में आशंका है कि इस ट्रांजिट अवधि के दौरान उसे खत्म किया जा सकता है।’
 
इससे पहले अतीक अहमद को उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में उसके गृह राज्य ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश से पुलिस का एक दल मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में साबरमती सेंट्रल जेल पहुंचा। यूपी पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए राज्य के प्रयागराज जिला ले गई थी। 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। Edited By : Sudhir Sharma

 

ये भी पढ़ें
अमेरिकी शोध संस्थान में बोलीं भारतीय वित्तमंत्री, वैश्वीकरण को और अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत