बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Look at your own abysmal record India slams Pakistan over motivated and baseless remark on Waqf law
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (00:16 IST)

Waqf Law पर आया पाकिस्तान का बयान तो भारत ने लगाई लताड़- पहले अपने गिरेबां में झांके

भारत ने नए वक्फ कानून को लेकर पाकिस्तान की टिप्पणियों को मंगलवार को दृढ़ता से खारिज कर दिया और उसे नसीहत दी कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर स्वयं के रिकॉर्ड को देखे।

Pakistan
MEA Reacts On Pakistan Comment:  आर्थिक बदहाली और आतंक की मार झेल रहा पाकिस्तान लगातार भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से हाल ही में भारत की ससंद से पारित हुए वक्फ कानून के खिलाफ टिप्पणी की गई है। पाकिस्तान की टिप्पणी को लेकर भारत ने भी उसे जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने कहा कि दूसरों को उपदेश देने की बजाय उसे अपने यहां देखना चाहिए।
बयानों को किया खारिज
भारत ने नए वक्फ कानून को लेकर पाकिस्तान की टिप्पणियों को मंगलवार को दृढ़ता से खारिज कर दिया और उसे नसीहत दी कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर स्वयं के रिकॉर्ड को देखे। वक्फ कानून पर पाकिस्तान की टिप्पणियों के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम भारत की संसद द्वारा अधिनियमित वक्फ संशोधन अधिनियम पर पाकिस्तान द्वारा की गई प्रेरित और आधारहीन टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। 
जायसवाल ने कहा कि किस्तान के पास भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा कि जब अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की बात आती है तो वह दूसरों को प्रचार करने के बजाय अपने स्वयं के रिकॉर्ड को देखे।”
बहुमत से पास हुआ था संशोधन
केंद्र सरकार की ओर से भारत की संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम के पेश किया गया था। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे। वहीं, राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 वोट और विपक्ष में 95 वोट डाले गए। इसके साथ ही बिल बहुमत से पास हो गया था। संसद के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी वक्फ बिल को मंजूरी दे दी थी जिसके बाद से बिल कानून बन गया है। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
LIVE: भूकंप से थर्राया अफगानिस्तान, वक्फ कानून पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई