शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lockdown could be relaxed in some places after 20 april
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (10:47 IST)

अगले एक हफ्ते लॉकडाउन में और होगी सख्ती, 20 अप्रैल से चुनिंदा जगह मिलेगी सशर्त छूट

अगले एक हफ्ते लॉकडाउन में और होगी सख्ती, 20 अप्रैल से चुनिंदा जगह मिलेगी सशर्त छूट - Lockdown could be relaxed in some places after 20 april
कोरोना से लड़ने के लिए देश में लॉकडाउन 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का एलान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसको और सख्ती से लागू  किया जाएगा। इस दौरान जिलों के साथ हर गांव और कस्बे की निगरानी की जाएगी। पीएम ने कहा इस दौरान लॉकडाउन का हमको उसी तरह अनुशासन से पालन करना है जिस तरह हम करते आए है।    

लॉकडाउन को लेकर सरकार बुधवार को एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर शहर ,कस्बे और गांव की विशेष निगरानी रखी जाएगी, इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को और सख्त किय़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अगर 20 अप्रैल के बाद चुनिंद जगह जहां कोरोना का कोई भी मामला नहीं है वहां पर लॉकडाउन में सशर्त अनुमति दी जाएगी। पीएम ने कहा कि अगर लॉकडाउन के नियम टूटते है और कोई नया केस सामने आता है तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी
 
पीएम ने कहा कि 20 अप्रैल से जो सीमित क्षेत्रों में छूट का एलान किया जा रहा है वह गरीबों परिवार की अजीविका को ध्यान में रख कर किया जा रहा है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीबों के जीवन में आई मुश्किलों को कम करना है। पीएम ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन में गरीबों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस समय रबी की फसल की कटाई का समय है तो किसानों को कम से कम दिक्कत हो। 
 
 
ये भी पढ़ें
covid-19 : प्रधानमंत्री ने देशव्यापी Lockdown को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की