शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Letter written to CJI regarding the call for genocide in Dharmasansad
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (10:00 IST)

धर्मसंसद में नरसंहार का आव्हान, सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी

धर्मसंसद में नरसंहार का आव्हान, सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी - Letter written to CJI regarding the call for genocide in Dharmasansad
हरिद्वार। हरिद्वार धर्म संसद में नफरती भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने सीजेआई से नफरती भाषणों पर संज्ञान लेने की अपील की है।
 
17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार में हुई साधु-संतों की बैठक में देश के संवैधानिक मूल्यों और सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ लगातार भाषण हुए अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हथियार उठाने तक की बात कही गई थी। हरिद्वार धर्म संसद के आयोजकों और घृणित भाषण देने वालों का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।
ये भी पढ़ें
Indore : कहीं Coronavirus के सुपर स्प्रेडर न बन जाएं धार्मिक आयोजन और मेले